अढावल कम्पोजिट-1 खदान के औचक निरिक्षण मे डीएम को मिला अवैध खनन

-पट्टा धारक को नोटिस देने के साथ साथ पट्टा निरस्त करने की कार्यवाई के आदेश

फतेहपुर। जिले मे अवैध खनन की आ रही शिकायतों को देखते हुए रविवार की रात जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ अढावल स्थित बालू/मोरम खण्ड-संख्या अढावल कम्पोजिट-1 का औचक निरिक्षण किया। डीएम के औचक निरिक्षण से खदान मे हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए। डीएम के औचक निरिक्षण मे खदान मे अवैध खनन के साथ साथ कई खामिया पाई गई। औचक निरीक्षण में पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर बालू मौरंग कुल मात्रा 1341 घ०मी० का अवैध खनन कर परिवहन किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान सीमा स्तम्भ अनुरक्षित नहीं पाये गये। पी०टी० जेड० कैमरा संचालित/क्रियाशील नहीं पाया गया। खनन क्षेत्र के रास्ते में उपखनिज लदे वाहनों की जाँच की गई। जिसमे कुल 18 वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के परिवहन करते हुये पाये गये। मौके पर 02 वाहन के चालकों ने बताया कि बालू मोरम की लोडिंग अढावल कम्पोजिट-1 से की गई है। शेष 14 वाहन के चालक वाहनों को छोड़कर फरार हो गये। वाहनों को ललौली पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया। वाहन चालाको ने उ०प्र० उप खनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-72 का उल्लंघन किया गया। डीएम ने पट्टाधारक आलोक मिश्रा को नोटिस देकर खनन पट्टा निरस्तीकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं वाहन स्वामियों का विवरण परिवहन विभाग से प्राप्त कर नोटिस देने की कार्यवाही के आदेश दिए हैं। डीएम ने पट्टा धारको को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा हैं कि किसी भी दशा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर बालू मोरम का अवैध खनन न किया जाए। साथ ही अवैध परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों को बालू/मोरम खण्ड से बिना परिवहन प्रपत्र उपखनिजों का परिवहन व ओवरलोडिंग न करने की हिदायत दी हैं। अन्यथा की स्थिति में खनिज नियमावली के सुसंगत नियमों के तहत कार्यवाही के साथ-साथ रिपोर्ट भी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राजस्व टीम के साथ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, जाफरगंज, खान अधिकारी, खान निरीक्षक, थानाध्यक्ष ललौली, पी०टी०ओ० उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.