मतदान हेतु किया जागरूक, दिलाई मतदाता शपथ

फतेहपुर। मतदान को बनाओ अपना धर्म, क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व इस भाव से कि कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकावरी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को प्रातः 8 बजे आर जी चिल्ड्रेन्स अकादमी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज यादव स्वीप सहनोडल/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान के तहत विद्यालय में डॉ0 अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा सिविजिल एप व फतेहपुर का नाम दो बार लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने के बारे में भी जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आपका वोट आपकी पहचान विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राएं राधा सिंह, सृष्टि वर्मा, अद्रीविका, अंशिका राजपूत, आग्नेय पांडेय, अंजलि, अभिषेक अग्रहरि को पंकज यादव स्वीप सह नोडल द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक संजीव गुप्ता द्वारा बीएसए व स्वीप आइकॉन को प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात अभियान को गति देते हुए स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ अभियान के तहत स्वीप सह नोडल पंकज यादव व स्वीप आइकॉन के नेतृत्व में ई-रिक्शा व कार्यालयों में स्टीकर्स भी लगाए गए साथ ही महेंद्र शुक्ल समाजसेवी के सहयोग से देवीगंज क्षेत्र में ई-रिक्शा में व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 निशात शहाबुद्दीन ने टीबी अस्पताल में स्टीकर्स लगाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता गुप्ता, उपप्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी व शिक्षिका अनिता मिश्रा, श्रद्धा वर्मा सहित प्रमुख सहयोगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.