बिंदकी, फतेहपुर। इंटरनेशनल ओलम्पियाड आफ साइंस टेस्ट में अवनी पटेल ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश में अपना परचम लहराया है। अवनी पटेल डाॅ. वीरेंद्र स्वरुप पब्लिक स्कूल आगरा की कक्षा 6 की छात्रा है और जनपद फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लाक के गाँव मेढापाटी अमौली निवासी पत्रकार ओम नारायण पटेल की सुपुत्री है। उक्त परीक्षा का आज ही रिजल्ट आया है। परिणाम आते ही विद्यालय परिवार व अवनी पटेल के परिवार के लोग खुशी से झूम उठें। विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला शर्मा ने अवनी पटेल की भूरिभूरि प्रशंसा करते हुए प्रमाण पत्र देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इंटरनेशनल ओलम्पियाड आफ साइंस के टेस्ट में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था। अवनी पटेल ने इस टेस्ट की तैयारी महज पांच दिनों में करके यह इतिहास रचा है। टेस्ट की सफलता पर प्रदेश में 9782 रैंक हासिल करने वाली छात्रा अवनी पटेल को सिल्वर जोन की ओर से दिया गया है। अवनी पटेल की सफलता से पूरे प्रदेश का गौरव बढा है। अवनी पटेल की कामयाबी की जहाँ जनपद में चर्चा है वही अमौली क्षेत्र के लोगों व शुभचिन्तको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उत्साह वर्धन किया है। अपनी सफलता पर अवनी पटेल ने जहाँ शिक्षक शिक्षिकाओं को श्रेय दिया है वही बताया कि उसने इस टेस्ट की तैयारी महज पांच दिनों में किया था। कडी मेहनत का परिणाम यह है कि टेस्ट के मुश्किल सवालों को भी हल करने में कामयाब हुई है। माता पिता भी समय समय पर प्रोत्साहित करते हैं और शिक्षा से सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हैं। अवनी पटेल की कामयाबी पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार खरे व प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।