फतेहपुर। जनपद में बसपा और भाजपा ने अपना पत्ता खोल दिया है, बीजेपी से 10 दस साल सांसद व केंद्रीय मंत्री रही साध्वी निरंजन ज्योति पर फिर दाव लगाया है, तो वहीं बसपा से मनीष सचान मैदान में हैं, इंडिया गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी को मिली है, हालांकि समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपना कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन समाजवादी पार्टी के दो कद्दावर नेता मैदान में है, समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा को लेकर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव अमन दीप सचान ने कहा कि इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी का जो भी प्रत्याशी मैदान में होगा, हम सब मिलाकर उसे जिताएंगे, कहा जिले का बहुत विकास होते देख लिया, 10 साल केंद्रीय मंत्री रहते निरंजन ज्योति जनपद का विकास नहीं करा सकी है, आज भी अमौली पानी की समस्या से जूझ रहा है, वर्षों से मदरी बंबा में पानी नहीं आया किसान परेशान है, अमौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में मशीनों की कमी है, और जो दो-चार मशीन हैं तो उनके चलाने वालों की कमी है, इस प्रकार बीजेपी सरकार में रही केंद्रीय मंत्री ने जनपद का विकास किया है, जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र पटेल की बात तो निराली है, विधायक महोदय मंडल खटमंडल अध्यक्षों के जाल में फंसे है, कभी जनता के बीच रुकने का समय नहीं है, गाड़ी सीधे मंडल अध्यक्ष के पास रुकती है, और फिर वही से वापस चली जाती है, विधायकी मंडल अध्यक्ष के पास है, शायद हमे लगता है यही तो विकास है, सचान ने कहा कि अगर अभी नहीं जागे तो देश बर्बाद हो जाएगा, क्या आप नहीं चाहते कि अपने बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़े, और आपको अच्छी स्वास्थ सुविधाएं मिल सके, ये मत भूलो की 5 किलो राशन देने वाले आपको और गरीब बना रहे हैं, एक बार कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ाए उसमें बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गाे के मुद्दों तक की बात कही गई है, बीजेपी के पास चुनाव का कोई मुद्दा ही नही है, केवल राम मन्दिर राम मन्दिर कहते रहते है, धर्म जाति की राजनीति करते है, अगर अपनी आने वाली पीढ़ी को गुलाम होने से बचाना है, तो कांग्रेस को वोट दे इंडिया गंठबंधन को वोट दें, देश बचाने के लिए राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक भारत जोड़ों यात्रा कि यह यात्रा भारत का भविष्य तय करेगी।