अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी पर देशभर में उमड़ा गुस्सा, मांगा इंसाफ।

अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी पर देशभर में उमड़ा गुस्सा, मांगा इंसाफ।
गदागंज -रायबरेली (न्यूज़ वाणी)

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्याकर आंखें निकालने के मामले में शनिवार को देश का गुस्सा फूट पड़ा। मां-बाप द्वारा उधार लिए गए महज 10 हजार रुपये न चुकाने पर बच्ची से बर्बरता की लोगों ने सोशल मीडिया पर भी तीखी आलोचना की और इंसाफ की आवाज बुलंद की।

मामला तूल पकड़ने के बाद गुरुवार देर रात पांच पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया l

आरोपियों को पीड़ित परिवार ने फांसी की मांग की है, अब तक दो आरोपी गिरफ्तार l

कूड़े के ढेर पर मिला था शव
वारदात अलीगढ़ के टप्पल की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जाहिद ने बच्ची के परिवार से रुपये उधार लिए थे। पैसे नहीं लौटाने पर 28 मई को जाहिद की बच्ची के दादा से कहासुनी हुई। इसके बाद 30 मई को जाहिद ने बच्ची को अगवा किया और उसकी हत्या कर साथी असलम की मदद से शव को ठिकाने लगाया। परिवार को बच्ची का शव 2 जून को घर के पास क्षत-विक्षत हालत में कूड़े के ढेर में मिला था।

जिसको लेकर देश भर की जनता में आक्रोश है और शनिवार देर शाम गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत समस्त ग्रामवासी मिलकर बच्ची के आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला जिसमें अरविंद अग्रहरी, संतोष मौर्य, सर्वेश मौर्य, मुन्ना यादव, संदीप, इंतजार सिंह, अंकुर सिंह, अनिल कुमार, आदि लोगों ने रामनाथ के पुरवा से गदागंज चौराहा होते हुए गदागंज थाना के अंतर्गत मंदिर पर 2 मिनट का मौन रखा l

संवाददाता इंतजार सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.