फतेहपुर। लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत के लिए हीट-वेव (लू) प्रबंधन हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि लू के प्रकोप से राहत एवं बचाव के लिए शासन द्वारा निर्धारित किए गए विभाग(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, श्रम विभाग, वन विभाग, पर्यटन विभाग, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, पशुपालन, सूचना विभाग एवं ऊर्जा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व नगर विकास) के अधिकारी शासन द्वारा जो दायित्व निर्धारित किए गए है, कि कार्ययोजना बनाते हुए लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत के लिए अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करे। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपनेदृअपने तहसील क्षेत्र में लू-प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराए। जैसे-सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, टैंपो स्टैंड, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन आदि पर शुद्ध पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। नगर पंचायत/नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी हीट वेव से बचाव के लिए चिन्हित मार्गाे पर पेय जल, खुले पार्कों में यथा सम्भव छाया की व्यवस्था तथा पार्क खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित कर दे साथ ही सड़को पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करे। ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी मनरेगा के कार्यों का समय बदले तथा कार्य स्थल पर समुचित छाया एवं पेय जल की व्यवस्था करे।