-विश्व थैलीसीमिया दिवस में आयोजित रक्तदान शिविर में 22 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
फतेहपुर। विश्व थैलासीमिया दिवस जागरूकता अभियान के सापेक्ष आज ’विश्व थैलासीमिया दिवस’ में ’सर्व फॉर ह्युमेंनिटी फाउंडेशन व सेवाभारती, कानपुर प्रान्त, जिला फतेहपुर’ इकाई द्वारा रक्तदान का वृहद शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 रक्तदाताओं ने मानस रक्तकेन्द्र व 07-05-2024 को 5 रक्तदाताओं ने जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र परिसर में रक्तदान किया, और लोगों को रक्तदान के लिये जागरूक किया गया। उक्त शिविर मानस रक्तकेन्द्र, जी0 टी0 रोड, फतेहपुर में व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र’ लगाया गया। रक्तदान के पश्चात् रक्तदाताओं, सेवाभारती और सर्व फॉर ह्युमेंनिटी के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी रखा गया जिसमे सभी लोगों को स्वच्छ एवं सम्पूर्ण मतदान की शपथ भी दिलाई गयी। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ रक्तदाता शोभित सिंह, शिवांशु शुक्ला, मयंक भारद्वाज, राहुल कुमार विशेष बाजपेयी द्वारा फीता काटकर व थैलेसीमिया मरीज हिमांशु श्रीवास्तव व इनाया के द्वारा केक काट कर किया गया, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के प्रबंधक व जिला मंत्री सेवाभारती गुरमीत बग्गा द्वार 38वाँ रक्तदान कर रक्तदान का शतक मारने की अभिलाषा जताई गयी। ततपश्चात् ब्रजेश सोनी, विशेष बाजपेयी, मो रफी, योगेंद्र, रघुराज, सफीक, मो उमर, तल्हा हबीबुल रहमान, सचिन, शुभम, प्रेम, आनंद, अशोक, इसरार, अंकुर, सरफराज, विशाल सहित 17 रक्तदाताओं नें मानस रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया व आलोक, मयंक, अभिलाष, अंकुश, अभिनव ने 07 मई को जिला अस्पताल में रक्तदान कर जरूरतमन्द मरीजो की मदद की और शिविर के आयोजन को सफल बनाया। शिविर में सेवाभारती ’जिला महामंत्री विनीत श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह चंदेल, जिला संपर्क प्रमुख हिमांशु श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी सदस्यों’ नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और ’पहले मतदान फिर जलपान और स्वस्थ समाज के लिये रक्तदान’ का संदेश दिया। तादोपरांत सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट बाँट उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर रक्तकेन्द्र से डॉक्टर कैलाश,अमन, अनुस,पोरस,अनामिका आदि उपस्थित रहे।