फतेहपुर। लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व इस भाव से कि कोई भी मतदाता मत देने से न छुटे इस भाव से गुरूवार को प्रातः 8 बजे स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से प्रेमदत्त तिवारी की गली से होते हुए आईटीआई, पटेल नगर आस पास क्षेत्र होते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी बच्चों के सहयोग से नारे लगाए जा रहे थे। सभी लोग पहले मतदान फिर जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो कहते हुए चल रहे थे। रैली में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनाये गए 20 मई को मतदान हेतु आकर्षक आमंत्रण पत्र बनाए गए थे जिन्हें लोगों के घर घर, दुकान, चैराहे, बस में जाकर आमंत्रण पत्र देकर 20 मई को मतदान हेतु निवेदन किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप आइकॉन भी गलियों में समस्त नागरिकों को 20 मई हेतु आमंत्रण दे रहे थे। रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड के बच्चों के साथ साथ कम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज, मसवानी, आदर्श खेलदार, आबूनगर, सरस्वती विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चे भी रहे। इस अवसर पर शिवपूजन द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक, पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अविनाश कुमार उप जिला विद्यालय निरीक्षक, नित्या त्रिपाठी, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका आशिया फारूकी, राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका चंपा शर्मा, शुभांगी पांडेय, श्वेता मौर्य, रक्षा अग्निहोत्री, विवेक शुक्ल, धीरज राठौर, विजय त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।