-घटना मे शामिल एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आभूषण, तमँचा नगदी बरामद
फतेहपुर। बाइक सवार सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना मे शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं तीन साथी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से जेवरात नगदी, तमंचा और मोबाइल बरामद किया है। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के नीम टोला निवासी मुन्ना सोनी खखरेरू थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया में प्रिंस ज्वैलर्स नाम से दुकान खोले हुए हैं। रोजाना की तरह मुन्ना सोनी 30 अप्रैल की शाम को बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते मे बिछियावा के पास बाइक सवार चार युवको ने सराफा को रोक लिया। बदमाशों ने सराफा के साथ मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण और डिग्गी मे रखे 30 हजार रुपया छीन कर भाग गए थे। खखरेरू पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे मे लग गई। एएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनकी टीम ने जांच के दौरान प्रकाश मे आए एक आरोपी जुल्फीकार सिद्दीकी निवासी अमीराबाद कौशाम्बी को किसुंदापुर तिराहा के पास से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस टीम ने 20 पायल, 50 बिछुआ, 2070 रुपया नगदी, एक मोबाईल, एक तमँचा बरामद किया। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी जुल्फीकार ने सराफा की रेकी कर अपने साथी खखरेरु थाना क्षेत्र के जहाँगिरपुर निवासी गौसूलबरा को बताया था। घटना वाले दिन गौसूलबरा अपने साथ दो अन्य साथियों को लेकर आया था। चारो लोगों ने योजना बनाकर सराफा के साथ मारपीट कर लूटपाट की थी। आरोपी जुल्फिकार के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।