फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शकूराबाद गांव के समीप किसान के खेतों में खड़े हुए हरे प्रतिबंधित सागौन के लगभग एक सैकड़ा पेड़ बिना परमीशन के ही प्रबंधित इलेक्ट्रॉनिक मशीनों व कुल्हाड़ों द्वारा काटकर धरासाई किया गया है। काटे गए पेड़ों के ठूठ व पड़ी हुई लकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिससे आभास हो रहा है कि पर्यवारण के संतुलन को जमकर आघात पहुँचाया जा रहा है। लोगों का आरोप हैं कि लकड़ी माफिया व वन विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से अवैध रूप से प्रतिबंधित सागौन के पेड़ों को कटाया जा रहा है। जिससे जीवन प्रदायक वृक्षों का नाश हो रहा है। आरोप है कि विभाग खानापूर्ति करने में व्यस्त होता है जिसके चलते लकड़ी माफियाओं के हौसले आएदिन बुलंद हो रहे हैं। जहां बड़ी संख्या में बिना मानक व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सागौन के पेड़ों को काट कर बाजारीकरण किया जा रहा है। कुछ लकडियाँ खेतों में पड़ी हुई थी जिसे वीडियो में देखी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार वन विभाग का एक जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर पहुंच एक लेबर को पकड़ कर ले गए हैं जो उस वक्त पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहा था और अन्य लोग फरार हुए। आखिर विभाग की खाना पूर्ति से दिन प्रतिदिन क्षेत्र में पेड़ काटे जा रहे हैं और कार्रवाई नहीं की जा रही है तथा कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली हो रही है। इस बाबत खजुहा वन दरोगा रविन्द्र कुमार ने कहना कि 40 सागौन पेड़ काटे गए हैं। जहां से दो मोटरसाइकिल व एक इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन सहित दो आदमियों को कब्जे में लिया गया है। उन व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही कि ठेकेदार कहा के और कौन है। ठेकेदार को बुलाया जा रहा है, जिन्हें लेवर पांडेय-पांडेय बोल रहे हैं।