बिंदकी, फतेहपुर। जनपद के बिंदकी तहसील के औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव में एक पीड़ित परिवार अपना घर बनाने में असमर्थ है। वर्तमान प्रधान की दबंगई से पीड़ित डरा-सहमा है जमीन खरीद कर अपना घर नहीं बना सकता है अवैध वसूली के लालच में प्रधान लगातार रोक रहा है। वही प्रधान जो ग्राम विकास आवास जैसे ग्राम पंचायत के कार्य करने में ब्लाक कर्मचारियों से मिलकर धांधली करते हैं रुपए के लालच में पीड़ित परिवार का घर बनने में रोक लगा रहे हैं पीड़ित की जानकारी के अनुसार खदरा गांव के शिवकुमार पुत्र मेंडू लाल कुछ वर्ष पहले पूर्व प्रधान से जमीन खरीदी थी जिसमें ग्राम प्रधान वर्तमान ने रोक लगा दी पीड़ित शिव कुमार ने न्यायालय की चैखट पर याचिका दायर की मामला राजस्व विभाग के पास पहुंचा तभी तहसीलदार स्थानीय लेखपाल ने मौके पर जाकर जायजा लिया और न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की न्यायालय का आदेश व राजस्व विभाग ने आदेश दिया इसके बावजूद भी वर्तमान प्रधान घर बनाने में रोक लगा रहा है। पीड़ित शिवकुमार ने वर्तमान ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध वसूली करने की फिराक में है जिसकी दबंगई इन दिनों चरम सीमा पर है गांव में भ्रष्टाचार करने वाला ग्राम प्रधान अधिकतर सुर्खियों में बना रहता है आवास के मामले में हो चाहे ग्राम पंचायत के विकास के मामले में हो जमकर धांधली इन दिनों हो रही है। गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है खुद के मकान को बनवाने में पीड़ित परिवार असमर्थ है राजस्व विभाग व उप जिला अधिकारी की चैखट पर लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है हालांकि इस मामले में जैसे उप जिला अधिकारी बिंदकी से बात की गई तो उन्होंने कहा पीड़ित परिवार के पास अगर आदेश है न्यायालय का व राजस्व विभाग का तो मकान बनवाने में पीड़ित परिवार की जिला प्रशासन मदद करेगा।