बिन्दकी, फतेहपुर । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की बिन्दकी शाखा व बकेवर शाखा में शनिवार को मातृ दिवस के अवसर पर मातृ शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव व निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आयोजन की शुरुआत में नंन्हे-मुन्हें बच्चो ने नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमे नोन फायर कुकिंग में अम्बे ओमर व ममता विजेता रही। तो वही नृत्य प्रतियोगिता में सुमन विश्वकर्मा विनर घोषित की गई और गायन में ज्योति ने बाजी मारी। मदर्स ऑफ दा डेष् का खिताब सुमन विश्वकर्मा को दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पियाड संस्था ब्लूमकेप द्वारा आयोजित ब्लूम स्कूल ओलम्पियाड का आयोजन किया गया था जिसमे चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनकर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया था। जिसमे छात्रा आराध्या विश्वकर्मा कक्षा 5 ने दसवीं, आरव कुमार कक्षा 9 ने ग्यारहवीं, आस्था शुक्ला कक्षा 9 ने सतरवी व कुँवर प्रताप कक्षा 7 ने बीसवे स्थान पर रहे थे, उपरोक्त सफल छात्रों की माताओ को भी प्राशितपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में रैक वाक का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने सम्मानित माताओ को बधाई देकर सब की सराहना की और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक नीता मिश्रा, आशीष तिवारी व आदित्य ओमर उपस्थित रहे।