नर्सेज-डे के रूप में मनाया फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिवस

फतेहपुर। मां रामरती मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके जन्मदिवस पर केक काटा। साथी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के नर्सिंग के क्षेत्र में उनके किए गए योगदान एवं समर्पण के बारे में बताते हुए कहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना संपूर्ण जीवन मरीज और दीन दुखियों की सेवा करने में समर्पित कर दिया। मरीजों की सेवा करते हुए वह खुद भी बीमार हो गई थी। लेकिन उन्होंने अपना सेवा कार्य नहीं छोड़ा उन्होंने नर्सों के काम को एक सम्मानजनक कार्य का दर्जा दिलाया। उन्होंने नर्सिंग के कार्य को एक सम्मानजनक व्यवसाय में बदला आज दुनिया भर में उनके जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की तमाम नर्सों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसको देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डा0 आरपी सिंह, डॉक्टर जवाहरलाल, प्रियंका सिंह, डॉक्टर प्रतीक पटेल, डॉक्टर नितिका पटेल, प्रधानाचार्य की किशनू झा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.