केआरवी स्कूल में मनाया मदर्स डे
-बच्चों ने शैक्षिक ड्रामा प्रस्तुत कर मोह लिया मन
फतेहपुर। केआरवी नूतन शिक्षा मंदिर में रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने जहां एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं बच्चों के बीच मां की महिमा का बखान किया गयज्ञं मदर्स डे के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने शैक्षिक ड्रामा प्रस्तुत कर शिक्षा का महत्व आम जनमानस को समझाया। इसके साथ ही मां की महिमा का बखान भी किया। विद्यालय के अध्यक्ष डा. अशोक अरोड़ा व मैनेजर श्रवण कुमार गौड़ एडवोकेट ने कहा कि मां का कोई मोल नहीं होता। मां अनमोल है। मां की ममता के बिना जीवन अधूरा रहता है। मां ही अपने बच्चों में अच्छे संस्कार भरती है। मां की ममता का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता। उन्होने सभी का आहवान किया कि अपने माता-पिता को प्यार व स्नेह दें। उनके बताए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में छात्र सिजान की पढ़ाई को देखकर पूरे सत्र की फीस माफ करने की घोषणा भी की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका रिचा अरोड़ा के अलावा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।