फतेहपुर। सिद्धपीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्री विष्णु लक्ष्मी जी का 7वां स्थापना दिवस और भंडारा धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने गीत संगीत के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इसके बाद आयोजित भंडारे में साधु संत एव कन्याओं के साथ सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सिद्ध पीठ मोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भंडारा देर शाम तक चला। कार्यक्रम के आयोजक जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने बताया कि मोटे महादेवन मंदिर में सन 2017 में श्री विष्णु तथा लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसका वार्षिकोत्सव मोटे महादेवन मंदिर में सुंदरकांड व भंडारे के साथ कराया गया। आचार्य विमला कांत, आचार्य रवि शंकर व आचार्य अचल त्रिपाठी ने विधि विधान के साथ पूजा कराई। सुन्दर काण्ड में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, खागा विधायक कृष्णा पासवान, राजेन्द्र त्रिवेदी, शोभा सिंह, जयप्रकाश सिद्धार्थ, गिरजा शंकर श्रीवास्तव, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त, भाजपा नेता संजय गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, अमिताभ बिहारी शरण, सुरेंद्र पाठक, विनय फौजी, गुड्डू मोदनवाल, दिनेश तिवारी, श्रवण कुमार पांडे, विनोद मोदनवाल, अनित अग्रहरी, आशीष मिश्रा, कुलदीप सिंह भदौरिया आदि भक्तों ने भरपूर सहयोग किया।