-मिशन पचास के लिए मेहनत कर रही हैं कांग्रेस
-चार चरणों मे चारो खाने चित्त हो चुका हैं इंडी गठबंधन
फतेहपुर। जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार चरणों मे ही इंडी गठबंधन चारो खाने चित्त हो चुका हैं। गठबंधन के लोग निराश हो चुके है। अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया हैं। इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन पचास रखा हैं। मिशन पचास के लिए मेहनत कर रहें है। इनकी सरकार मे आंतकवाद को बढ़ावा मिलता है। सपा ने तो आतंकवाद के आरोपियों के मुकदमे तक वापस लेने का काम किया। सपा सरकार ने तो वन डिस्ट्रिक वन माफिया की नीति पर काम किया। जिले माफियाओ को आवंटित कर दिए जाते थे। लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है माफिया माफ़ी मांगते नजर आ रहें है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की गाडी का टायर पहले दिन से ही पंचर हैं। इंडी गठबंधन के सपने टूट गए खटाखट, हार का ठीकरा किसी पर फोडा जाए यही सोचने मे लगे है खटाखट, अब तो विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया हैं खटाखट। पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने मे लगी हुई हैं। चुनाव आते ही दो लोगों की जोड़ी मिलजाती हैं। इनकी कुंडली भी मिलती हैं। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, माफियाओ, को बढ़वा देने मे दोनों एक तरह है। उन्होंने कहा कि विकास कैसे होता है यह फतेहपुर बांदा और कौशांबी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में इस क्षेत्र को पिछड़ा कहा जाता था। उन्होंने कहा कि विनोद सोनकर कौशाम्बी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति और बांदा से आरसी पटेल को विजई बनाकर भेजे।इस मौके पर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल सहित तमाम नेता मौजूद रहे।