फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुमती, सामान्य प्रेक्षक ललटनपुई वानचुंग (आई0ए0एस0) ने संयुक्त रूप मतगणना स्थल मंडी समिति का जायजा लिया। इस दौरान मतदान के पश्चात विधानसभावार बनाए गए ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम को सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे साथ ही शुद्ध पेय जल, छाया की पर्याप्त व्यवस्था एवं सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए शौचालय, स्नान घर, पानी आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधितो को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, मंडी सचिव सहित संबंधित उपस्थित रहे।