जहानाबाद, फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर बिंधा और जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहिमलपुर के बीच पड़ रहे नाले के समीप जंगल में शनिवार की प्रातः उस समय खलबली मच गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव रक्त रंजित मिला। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली तो क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया। जहां मौजूद लोगों में युवती की पहचान राज बहादुर निषाद पुत्र रामपाल की पुत्री संपत देवी उम्र लगभग 34 वर्ष के रूप में शिनाख्ति हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतिका के पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए जानकारी दी कि उसकी पुत्री संपत का विवाह 2015 में ग्राम निमिधा थाना सजेती कानपुर नगर निवासी रवि पुत्र करण निषाद के साथ विवाह किया था। विवाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज मांग व उत्पीड़न को लेकर ससुरारी जन उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे सन 2017 में थाना सजेती पर ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया था। जिसका कानपुर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है जिसकी अगली तारीख 4 जून 2024 लगी थी। मुकदमा वापस लेने हेतु दामाद रवि के द्वारा अनेक तरह से दबाव बनाया जा रहा था। इस घटना से पूर्व गांव कृपालपुर में वह अपनी मौसी के लड़के संतोष पुत्र बैजनाथ के यहां आता जाता था। पुत्री संपत दो दिन पूर्व से गायब थी जिसकी सूचना 17 मई को थाना में दिए जाने पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी और आज उसका रक्त रंजित शव मिलने से ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लग रहा है। महिला की मौत की घटना से संबंधित जैसे ही आला अधिकारियों को सूचना मिली तो अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बिंदकी एवं जहानाबाद थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच करते हुए तथ्य एवं साक्ष्य एकत्रित किए। आगामी विधिक कार्यवाही बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भेजा। क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर में जंगल के समीप एक महिला का रक्त रंजित शव मिलने मिलने की सूचना पर वह स्वयं सहित अन्य आला अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतिका के पिता की तहरीर पर ससुराली जनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है जांच चल रही है घटना के खुलासा हेतु दो टीमें नियुक्त की गई है जल्दी ही घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।