रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस रुट तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस इसलिए शुरू की जा रही क्योंकि जो दो वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही है, वह अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही है। इसी को देखते हुए रेलवे अपनी तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस इन दो शहरों के बीच शुरू करने जा रहा है, ताकि आम यात्रियों को और सुविधा हो सके। नई वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 140 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है। इसके पिछले मॉडल की तुलना में यात्रा का समय में लगभग 45 मिनट की कमी आएगी। जिसके बाद यह यात्रा करीब 5 घंटे और 25 मिनट में ही पूरी हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दोनों शहरों के बीच शुरू हो रही ये नई ट्रेन रविवार को छोड़कर हफ्ते छह दिन चलेगी। ये ट्रेन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली, मुंबई सेंट्रल पर रूकेगी। अंतिम सफल ट्रायल पूरा होने के बाद इन ट्रेन को इस रूट पर जल्द ही लांच किया जाएगा।