चार मंडलों के 11.43 लाख छात्र-छात्राओं को मार्कशीट का इंतजार, एक महीने बाद भी नहीं मिला; जानें- कारण

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक कराई गईं थीं। इनमें वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के चार मंडलों वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर और फैजाबाद के 15 जिलों के 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 1142752 छात्र-छात्राएं पास हुए।

वाराणसी में परीक्षा खत्म होने के सप्ताहभर बाद ही कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया और 12 से 13 दिनों में निर्धारित अवधि 31 मार्च से एक दिन पहले ही मूल्यांकन पूर्ण कर लिया गया। इसके बाद 20 अप्रैल को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। मगर, परीक्षा परिणाम निकलने के एक महीने बाद तक अंकपत्र नहीं आए हैं। विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य क्षेत्रीय कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा कि अंकपत्र के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य कई बार पूछताछ कर चुके हैं। इस संबंध में एसोसिएट ने क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क साधा तो बताया गया कि एक-दो दिन में अंकपत्र आ जाएंगे। हालांकि अब तक अंकपत्र आए नहीं हैं।

बोले अधिकारी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र जल्द ही आने की उम्मीद है। उसके लिए बोर्ड के स्तर पर बातचीत चल रही है। सोमवार तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि अंकपत्र कब तक आएंगे। – विनोद कुमार राय, अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय

वाराणसी में हाईस्कूल के 44183 छात्र-छात्राएं हुए हैं पास
वाराणसी जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 82001 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें हाईस्कूल के 44183 और इंटरमीडिएट के 37818 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। हाईस्कूल में 52154 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 49377 परीक्षा में शामिल हुए और इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 46731 छात्र-छात्राओं में से 44740 परीक्षा में शामिल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.