आज साउथ के फिट एक्टर्स में से एक, 41वें बर्थडे पर देखें कैसे बदलते रहे लुक

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर उर्फ नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। कभी 94 किलो के जूनियर एनटीआर को मोटा और बदसूरत कहकर ट्रोल किया जाता था, पर आज वो इतने फिट हैं कि उनकी गिनती सबसे फिट तेलुगु एक्टर्स में की जाती है।

जूनियर एनटीआर ‘लोक परलोक’ से लेकर ‘RRR’ समेत कई फिल्मों के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं। अब तक 31 फिल्मों में काम कर चुके जूनियर एनटीआर जल्द ही ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं।

जूनियर NTR का जन्म 20 मई 1983 को फिल्म एक्टर और पॉलिटिशियन नंदमुरी हरिकृष्ण के घर हुआ था। उनके दादा दिग्गज तेलुगु एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर एन. टी. रामा राव थे।

जूनियर एनटीआर को प्यार से तारक भी बुलाते हैं। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्चामित्र’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग डेब्यू किया था। अपने दादा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तारक ने राजा भरत का रोल प्ले किया था।

तारक की दूसरी फिल्म 1997 में रिलीज हुई ‘रामायणम्’ थी जिसमें उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रभु श्रीराम का रोल प्ले किया। इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही तारक ने कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग भी ली। फिर मात्र 18 साल की उम्र में साल 2001 में रिलीज हुई ‘निन्नु चूडालानी’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया।

साल 2001 में ही रिलीज हुई ‘स्टूडेंट नंबर 1’ बतौर लीड एक्टर जूनियर एनटीआर की पहली सुपरहिट फिल्म बनी। यह एस.एस राजामौली की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी।

अब तक अपने करियर में जूनियर एनटीआर ने राजामौली के साथ ‘सिम्हाद्री’, ‘लोक-परलोक’ और ‘RRR’ समेत 4 फिल्मों में काम किया है। चारों ही फिल्में सुपरहिट रहीं।

2002 में रिलीज हुई ‘आदि’ और ‘सिम्हाद्री’ की सफलता ने जूनियर एनटीआर को फैंस के बीच पॉपुलर बनाया। साल 2004 तक तो जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई कि इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंधरावाला’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर तकरीबन 10 लाख फैंस की भीड़ जमा हुई थी।

इस फिल्म के बाद से ही जूनियर एनटीआर को ‘मास हीरो’ और ‘यंग टाइगर’ जैसे टाइटल मिले।

जहां एक तरफ फैंस जूनियर एनटीआर और उनकी फिल्मों को अपना रहे थे वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो एक्टर को उनके लुक और वेट के चलते ट्रोल करते थे। एक्टर को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘राखी’ के लिए। इसकी शूटिंग के दौरान उनका वजन तकरीबन 100 किलो तक हो गया था।

जूनियर एनटीआर ने अपनी इस इमेज और लुक को पहली बार 2007 में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म ‘लोक परलोक’ से चेंज किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने पहली बार 20 किलो वजन घटाया। फिल्म हिट रही और जूनियर एनटीआर के नए लुक को भी खूब पसंद किया गया।

इसके बाद तो जूनियर एनटीआर लगातार फिल्मों में अपना लुक चेंज करते रहे। अब तक हर फिल्म में घुंघराले बालों में नजर आए जूनियर एनटीआर 2013 में रिलीज हुई ‘बादशाह’ में पहली बार स्ट्रेट हेयर्स लुक में नजर आए। यह फिल्म सुपरहिट रही।

इसके बाद एक्टर ने करियर में ‘टेंपर’, ‘फैमिली- एक डील’, ‘जनता गैराज’ और ‘अरविंद समेथा’ जैसी हिट फिल्में दीं। ‘अरविंद समेथा’ में तो जूनियर एनटीआर अपने करियर में पहली बार 6 पैक एब्स में नजर आए।

कार एक्सीडेंट में पिता की मौत, लिया 4 साल का ब्रेक
अगस्त 2018 में 61 साल की उम्र में जूनियर एनटीआर के पिता का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। वो एक दोस्त की प्राइवेट सेरेमनी अटैंड करने जा रहे थे। हादसे के वक्त वो बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे थे। इसी हाईवे पर 2014 में जूनियर एनटीआर के बड़े भाई जानकी राम का भी एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

2009 में जूनियर NTR का भी हुआ भयानक एक्सीडेंट
इससे पहले 27 मार्च 2009 में तेलुगु देशम पार्टी के इलेक्शन कैंपेन से लौटते वक्त जूनियर एनटीआर का कार एक्सीडेंट हुआ था। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एक्टर अपनी SUV से बाहर गिर गए थे। उनका इलाज सिकंदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज में हुआ था।

2018 में पिता की मौत के बाद जूनियर एनटीआर ने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने अपने चहेते डायरेक्टर राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से कमबैक किया। इस फिल्म में भी अपने लुक के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की और 6 पैक एब्स लुक में नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.