IPL 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।
SRH ने दूसरी बार सबसे बड़ा रन चेज किया। टीम ने 215 रन बनाए। वहीं, SRH किसी मेंस टी-20 क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम बनी। वहीं, हर्षल पटेल ने पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंड्रयू टाई की बराबरी की। मैच रिकॉर्ड्स…
1. SRH ने दूसरी बार किया सबसे बड़ा चेज
SRH ने दूसरी बार टीम के इतिहास में सबसे बड़ा चेज किया है। टीम ने दूसरी बार 215 रन चेज किए। इससे पहले साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के मैदान पर 215 रन चेज किए थे। इससे ज्यादा का स्कोर टीम कभी चेज नहीं कर सकी है।
2. कमिंस बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
SRH के कप्तान पैट कमिंस इस सीजन अब तक 15 विकेट ले चुके है। वे इसी के साथ एक IPL सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर शेन वॉर्न है। साल 2008 यानी पहले सीजन में वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए कुल 19 विकेट लिए थे।
3. हर्षल एक सीजन में PBKS को सबसे ज्यादा विकेट दिलाने वाले दूसरे गेंदबाज
हर्षल पटेल एक सीजन ने पंजाब किंग्स को सबसे ज्यादा विकेट दिलाने वाले दूसरे गेंदबाज है। उन्होंने एंड्रयू टाई की बराबरी की। टाई ने साल 2018 में PBKS के लिए 24 विकेट लिए थे।
4. SRH एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम
SRH किसी भी मेंस टी-20 कॉम्पिटिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम बन गई है। टीम ने कुल 160 सिक्स लगाकर RCB को पीछे छोड़ दिया। RCB इस सीजन 157 सिक्स लगाए है।
5. अभिषेक एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले SRH प्लेयर
SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा SRH के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बन गए है। उन्होंने इसी सीजन रिकॉर्ड बनाने वाले हेनरिक क्लासन को पीछे छोड़ा। इस सीजन क्लासन 33 सिक्स लगा चुके है।
6. IPL में 41वीं बार बना 200+ स्कोर
IPL में 41वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। यह किसी भी लीग में दूसरी सबसे ज्यादा बार है। साल 2023 में इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में 42 बार 200+ का स्कोर बन चुका है। अगर IPL में इस सीजन 2 बार और 200+ स्कोर बना तो यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।