कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

-करीब 57 फीसदी मतदाताओ ने डाले वोंट

फतेहपुर। लोकसभा के पांचवंे चरण क¢ मतदान क¢ दौरान फतेहपुर संसदीय क्षेत्र में आज हुए मतदान में करीब 57 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने क¢ लिएभारी पुलिस व सुरक्षा बल क¢ साथ ही पूरे समय प्रशासनिक अधिकारी मोबाइल रह¢। जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों क¢ 2143 बूथों पर वोट डाले गये। इस दौरान हम आपको बतादें की फतेहपुर में सुबह 9 बजे तक 14.25ः मतदान 11 तक 28.58ः मतदान एक बजे तक 39.85ः मतदान 3 बजे तक 47.33ः मतदान और 5 बजे तक 54.97ः मतदान हो चुका था। निर्भीक हा¢कर मतदान करने क¢ लिए प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो सशस्त्र समेंत चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी। अति संवेदशील मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मतदान क¢ंद्रांे पर सुबह सात बजे से हुए मतदान क¢ दौरान ज्यादा भीड दिखाई पडी सुबह से ही बूथो पर लाइन लग गई। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में वोट डालने क¢ लिए लोगों में उत्साह रहा। 19 लाख 35 हजार 754 मतदाताओं वाली फतेहपुर संसदीय सीट में आज मतदान क¢ दौरान छिटपुट झड़पों क¢ बीच मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान क¢ंद्रांे में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई स्थानों पर अव्यवस्था दिखाई दी। साथ ही वोट डालने क¢ लिए मतदाताओं को पर¢शानी काभी सामना करना प़डा। वोटर लिस्ट में नाम न हा¢ने से कई मतदाता वोट डालने से वंचित रह¢। मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदाताओं को परेशानी उठानी पडी। पहचान पत्र होने के बावजूद मतदाता वोंट नहीं डाल पाये। सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक हुए मतदान क¢ बाद पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मचारी मशीनों को सुरक्षित पहुंचाने क¢ लिए देर शाम तक पर¢शान रहे। सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षित मण्डी समिति पहुंचाने क¢ लिए क़ी व्यवस्था की गई, जहां पर सुरक्षा बल क¢ जवान तैनात रह¢। जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट व माइको आब्जर व भारी पुलिस दल पूरे मतदान पर पैनी निगाह जमाए रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.