मतदान को लेकर दिखा बेहद उत्साह

बिंदकी, फतेहपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह 7 से मतदान प्रारंभ हुआ भीषण गर्मी के कारण सुबह से ही मतदान केदो में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लग गई अधिकांश मतदाताओं ने सुबह ही ठंड मौसम में मतदान करने की कोशिश की कुछ स्थानों पर सड़क न बनने से नाराज लोगों ने मतदान नहीं किया मलवा विकासखंड क्षेत्र के चित्तापुर गांव में सुबह 10.30 बजे तक केवल दो मतदाताओं ने वोट डाले वहीं पड़ोसी गांव सौह के मतदाताओं ने भी रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए सुबह से मतदान में शामिल नहीं हुए हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे सौह गांव पहुंचे और मतदाताओं को मनाया तब कहीं जाकर लगभग 2 घंटे बाद यानी 9 बजे मतदान प्रारंभ हो पाया लोगों में इस बात की नाराजगी थी कि पिछले कई वर्षों से उनका मुख्य मार्ग जर्जर है जिससे वाहन तो दूर पैदल चलना दूभर हो गया है। उधर जहानाबाद क्षेत्र के होली सराय गांव में मतदान के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा एक सपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर देने के बाद विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और झगड़े को शांत कराया लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला युवाओं बुजुर्गों तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया मलवा विकासखंड क्षेत्र के मौहार गांव में बुजुर्ग पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह उर्फ खुददु सिंह ने बैसाखी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालने का काम किया इसी प्रकार इसी गांव में बुजुर्ग मतदाता रामगोपाल को उसके नाती सत्यम व पुत्र राजबहादुर एक-एक हाथ पकड़ कर उठाकर मतदान केंद्र के अंदर ले गए। मलवा विकासखंड क्षेत्र के जाफराबाद गांव में ईवीएम मशीन करीब आधे घंटे बाद चली और मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा खजुआ ब्लॉक क्षेत्र के नगवापुर गांव में समाजवादी पार्टी का बस्ता लगाने को लेकर विवाद हुआ जिसको सपा ने ट्वीट किया इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और सपा के लोगों ने बस्ता लगाने का काम किया इसी प्रकार बिंदकी कस्बे के दयानंद इंटर कॉलेज में मतदान बहुत धीमी हो रहा था जिसको लेकर सपा ने ट्वीट किया जिसके चलते एडीएएम तथा एएसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और व्यवस्था में सुधार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.