जिले की खदानों से हो रही है मौरंग की ओवरलोडिंग !
-मार्गाे मे बिना रोक टोक फर्राटा भरते नजर आ रहें हैं ओवरलोड ट्रक
. फतेहपुर। प्रशासन के चुनाव मे व्यस्तता का पूरा फायदा खदान संचालक उठा रहें हैं। प्रशासन के इस ओर ध्यान न देने से खदानो मे मौरंग की ओवरलोडिंग धड़ल्ले से जारी हैं। रोजाना किसी न किसी खदान का वीडियो वायरल होता हैं लेकिन अनदेखी के चलते कोई कार्यवाई नहीं होती। जिसके चलते खदानों मे सारे नियमों को ताक पर रखकर मौरंग की ओवरलोडिंग की जा रही हैं। जिले मे प्रशासन के लाख प्रयासों और दावों के बाद भी जिले की खदानों से ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है! जिले व शहर के मार्गाे पर खुलेआम मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक फर्राटा भरते आसानी से देखे जा सकते है। रात के अँधेरे की तो छोडो दिन के उजाले मे मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक प्रशासन को नहीं दिखाई दें रहें है। जिम्मेदार केवल कार्यवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रहें है। जनपद ही नहीं गैर जनपदों से भी खुलेआम ओवर लोड मोरंग लाद कर ट्रक आते हैं। इस ओवर लोडिंग से जहां सरकार को रोजाना करोड़ो की राजस्व हानि हो रही है वहीं सड़के भी खराब हो रही है।इतना सब होने के बाद भी ओवर लोडिंग पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं है।