फतेहपुर। मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को रखा गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह भारी फोर्स बल के साथ मंडी समिति पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हम आपको बता दे की पांचवें चरण में 20 मई को फतेहपुर में मतदान हुआ था और 4 जून को मतगणना होनी है। तब तक कड़े सुरक्षा पहरे के अंदर ईवीएम मशीन को रखा गया है। इस दौरान परिंदा भी पर न मार पाए इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर भारी फोर्स बल तैनात किया गया है। इसके साथी 4 जून को जब मतगणना होगी तभी ईवीएम मशीन को बाहर निकला जाएगा लेकिन तब तक बीच-बीच में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया जाता रहेगा। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मंडी समिति पहुंचकर निरीक्षण किया और सब कुछ सही पाया। हम आपको बता दें की फतेहपुर में 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।