फतेहपुर। शहर के कलक्टरगंज स्थित एक लॉज में मेरठ की कंपनी दयाल फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विक्रेता और वितरकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से धान,केला, मिर्च,गेहूं आदि फसलों का प्रशिक्षण दिया गया और फसलों में जिंक, सल्फर,बोरान, पोटाश आदि तत्वों की महत्व की भी विस्तृत जानकारी दी गई। यह जानकारी प्रशिक्षक विकास डोगरा और उच्च गुणवत्ता बीच की जानकारी प्रशिक्षक हरेंद्र यादव के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद के कोने-कोने से 125 किसान पहुंचे। इस दौरान सवाल जवाब का भी सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें तमाम किसानों ने बीजों से संबंधित जानकारी प्रशिक्षकों से लिया जिस पर प्रशिक्षकों ने बेबाकी से किसानों को जवाब दिया और किसान संतुष्ट भी हुए। इस अवसर पर कंपनी के उच्च अधिकारी यस यस राजपूत, देवेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, जनार्दन पाठक, चंद्र किशोर, पंकज मिश्रा, अंकित पांडे, वितरक यशदीप, अशोक गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।