कानपुर में शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर गंगा में नहाते समय तीन युवक डूब गए। स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया, जबकि अन्य दो को कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की।
शिवराजपुर के वार्ड-पांच निवासी श्लोक अवस्थी (16) पुत्र आनंद अवस्थी, दीप बाजपेई (17) पुत्र राघवेंद्र बाजपेई और सक्षम पुत्र आनंद आपस में दोस्त थे। तीनों गंगा स्नान के लिए खेरेश्वर घाट पहुंचे थे। इस बीच तीनों गहरे पानी में डूबने लगे, जिससे चीखपुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने सक्षम को बचाकर बाहर निकाल लिया, जबकि श्लोक और दीप का पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा गोताखोरों से तलाश शुरू करवाई गई। कुछ देर श्लोक का शव बरामद कर लिया गया। शिवराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरे युवक की तलाश कराई जा रही है।
शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर सुरक्षा के इंतजाम न होने से अक्सर हादसे होते हैं। शुक्रवार को भी तीन युवकों के डूबने की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई। लोगों की मानें, तो कच्चे घाट होने के कारण फिसलन से लोग बहाव में आकर डूब जाते हैं।