नगर निगम की जनहित समस्याओ को लेकर नगर आयुक्त को व्यापारियों ने दिया आठ सूत्रीय ज्ञापन।

नगर निगम की जनहित समस्याओ को लेकर नगर आयुक्त को व्यापारियों ने दिया आठ सूत्रीय ज्ञापन।

शाहजहांपुर:-नगर निगम की फैली तमाम समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश अदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ के नेतृत्व में संगठन के व्यापारी नगर आयुक्त से मिले। जहां उन्होंने आठ सूत्री ज्ञापन देकर नगर की तमाम समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर में जगह जगह कूड़े की डिब्बे लगे थे जिन्हें हटा लिया गया है। जिस कारण कूड़ा इधर उधर बिखरा पड़ा रहता है। रोज कूड़ा न उठने से गंदगी बढ़ती रहती है। आवारा जानवरो द्वारा भी कूड़ा फैला दिया जाता है, बरसात के मौसम से इस कूड़े के कारण महामारी फैलने का भी डर है। इसके साथ ही बरसात से पहले नाले नालियों की ताली झाड़ सफाई करवाई जाए ताकि बरसात में पानी सड़को पर न जमा हो सके। नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़कर निर्धारित स्थान पर भेजा जाए। गर्मी में मच्छरों से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया जाए। मुहल्ला भाटन टोला में गुदड़ी बाजार के पीछे गली में जल निगम द्वारा एक माह से पाइप लाइन खोद कर डाली गई जिसे ठीक कराया जाए। जेल रोड पर साइड पटरी का जल्द निर्माण किया जाए, जगह जगह बने इज्जतघरो की सफाई की जाए, खिरनीबाग स्थित धर्मशाला से जीआईसी स्कूल तक टूटी सड़क का निर्माण कराया जाए। जल्द ही सभी मांग न पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन देने वालो में तिलकराम भोला, रमेश चन्द्र शुक्ला, शकील अहमद, जितेन्द्रनाथ शुक्ला, अजय मोहन शुक्ला समेत आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.