फतेहपुर। खागा तहसील के उरई खरसेंडवा धाता स्थित एक बड़ा तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पिछले कई वर्षों से ना तो इसकी सफाई की गई और ना ही इसके गंदे पानी को बदल गया। लिहाजा बदबूदार इस पानी को ना तो जानवर पी पा रहे हैं और ना ही कहीं अन्यत्र स्थान पर जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों से शिकायत की गई की तालाब की साफ सफाई करवा करके गंदे पानी को बदलकर साफ पानी इस तालाब में भर दिया जाए ताकि तमाम ग्रामीण इस तालाब में अपने जानवरों को पानी पिला सके लेकिन कई बार शिकायत होने के बावजूद किसी ने इस तालाब की ओर नहीं देखा और इस तालाब की हालत बद से बत्तर होती चली जा रही है। हालत यह है कि अगर जाने अनजाने कोई जानवर इस तालाब का पानी पी लेता है तो वह बीमार हो जाता है और उसकी जान जाने तक की नौबत आ जाती है। इन हालातो में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है की मनरेगा के तहत इस तालाब की सफाई करवा दी जाए और इसमें साफ पानी भरवा दिया जाए जिससे तमाम जानवर इस तालाब से पानी पी सके।