फतेहपुर। शहर के बाकरगंज में यसफीन हिजामा एंड डर्मा केयर सेंटर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संचालक साकिर खान ने बताया की हिजामा थिरेपिस्ट डॉक्टर मोहम्मद शकील चर्म रोग, बालों का झड़ना, कील मुंहासे, काले सफेद धब्बे, चेहरे की झाइयां, दाद,खाज, खुजली का इलाज इस केंद्र पर हर शुक्रवार आकर करेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया की हिजामा थेरेपी में शरीर से खून निकाल कर बीमारी दूर की जाती है। सालों पुरानी इस पद्धति को कपिंग थेरेपी भी कहते हैं। माइग्रेन, जॉइंट पेन, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल डिस्क, पैरों में सूजन, सुन्न होना और झनझनाहट जैसी बीमारियों का इलाज मिनटों में संभव है। इस इलाज में दवा की जरूरत नहीं होती है। सालों पुरानी पद्धति से लोग अनजान है इसकी थ्योरी यह है कि शरीर में कई बीमारी की वजह खून का संतुलन होता है। कपिंग थेरेपी के जरिए इस ब्लड को बैलेंस कर देते हैं और बीमारी ठीक हो जाती है और पेशेंट को आराम मिल जाता है। फतेहपुर में इस केंद्र के खुलने से अब फतेहपुर के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और यहीं पर आसानी से इलाज संभव हो पाएगा। इस अवसर पर हाजी रजा, शादाब अहमद, एनुल आब्दीन हुमायूं, अरुण यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।