फर्जी नामों के आधार पर पुष्टाहार का दुरुपयोग

. फतेहपुर। शहर के चंदियाना वार्ड के सभासद व नगर महामंत्री संजय श्रीवास्तव उर्फ संजय लाला ने जिला अधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की वार्ड नंबर 31 चंदियाना में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा नौनिहालों के हिस्से का खाद्यान का वितरण उचित ढंग से नहीं किया जाता है। आंगनवाड़ी केद्रों के खुलने का भी कोई समय निर्धारित नहीं है। केंद्रो में उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों के फर्जी नाम का रजिस्टर अंकित कर रखा है। फर्जी नामों के आधार पर पुष्टाहार का दुरुपयोग किया जा रहा है। वार्ड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अपने नियत स्थान पर संचालित नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की चंदियाना का केंद्र महारथी में, अब्दुल गनी का केंद्र चंदियाना में, रस्तोगीगंज का केंद्र महारथी में चलाया जा रहा है। महारथी मोहल्ले में तीन आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं जो शासन की मनसा के विरुद्ध हैं। सभासद संजय लाला ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है की इन सभी आंगनबाड़ी केदकेद्रों की जांच कराकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और दोषी आंगनबाड़ी केंद्र के संचालिकाओं को सख्त से सख्त सजा दी जाए क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्र चंदियाना वार्ड तो केवल एक बानगी है। फतेहपुर जनपद के तमाम संचालित आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे ही चल रहे हैं। लिहाजा इन सब की जांच होनी चाहिए, जिससे जो बंदर बाट किया जा रहा है उस पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.