फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों की लिस्ट; अंक तालिका में शीर्ष पर रही टीमें आठ बार बनीं चैंपियन

आईपीएल 2024 का अंत हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती। इससे पहले कोलकाता की टीम 2012 और 2014 में भी चैंपियन बन चुकी है। कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क और वेंकटेश अय्यर फाइनल के हीरो रहे। स्टार्क ने जहां अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को सस्ते में पवेलियन भेजा, वहीं वेंकटेश ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। हालांकि, स्टार्क को महत्वपूर्ण विकेट दिलाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह 17वां सीजन था और अब तक 17 अलग-अलग खिलाड़ी फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। इनमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रभुत्व देखने को मिला है। भारतीय खिलाड़ियों ने 10 बार तो विदेशी खिलाड़ियों ने सात बार यह पुरस्कार जीता है।

2008 में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता था और तब उस टीम से खेलने वाले यूसुफ पठान फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अनिल कुंबले (2009), सुरेश रैना (2010), मुरली विजय (2011), मनविंदर बिस्ला (2012), मनीष पांडे (2014), रोहित शर्मा (2015), क्रुणाल पांड्या (2017), जसप्रीत बुमराह (2019) और हार्दिक पांड्या (2022) फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड (2013), बेन कटिंग (2016), शेन वॉटसन (2018), ट्रेंट बोल्ट (2020), फाफ डुप्लेसिस (2021), डेवोन कॉन्वे (2023) और मिचेल स्टार्क (2024) ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।

आईपीएल में यह आठवीं बार है जब लीग स्टेज के दौरान शीर्ष पर रहने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। इससे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स, 2013 में मुंबई इंडियंस, 2017 में मुंबई इंडियंस, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2019 में मुंबई इंडियंस, 2020 में मुंबई इंडियंस, 2022 में गुजरात टाइटंस और अब 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए चैंपियन बनी थी।

वहीं, कोलकाता की टीम क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची थी और फिर चैंपियन भी बनी। प्लेऑफ वाले फॉर्मेट की शुरुआत 2011 से हुई थी। तब से लेकर अब तक 14 सीजन में से 11 सीजन क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची टीम ही खिताब जीती है। 2018 से लेकर अब तक पिछले सात सीजन में क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची टीम ही चैंपियन बनी है। 2023 में पिछले सीजन में सीएसके ने गुजरात को क्वालिफायर-1 में हराया था और सीधे फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी। इस सीजन कोलकाता ने क्वालिफायर-1 में और फिर फाइनल में सनराइजर्स टीम को शिकस्त दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.