-पुलिस ने एक पक्ष से जान से मारने की कोशिश, दूसरे पक्ष से बलवा की दर्ज की रिपोर्ट
फतेहपुर। रुपयों के लेन देन को लेकर भाजपा नेत्री के पुत्र ने अपने साथियों संग खदान संचालक के भाई के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करते हुए भाजपा नेत्री के पुत्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर निवासी अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि छोटे भाई प्रदीप मिश्रा उर्फ बब्लू से पडोस के ही रहने वाले केदार सिंह ने 25 हजार रुपया घर मे बीमारी की बात बताकर उधार लिये थे। उधारी धनराशि की मांग से नाराज होकर सोमवार की शाम लखन सिंह, केदार सिंह का पुत्र वैभव, विवेक सिंह और वात्सल्य अपनी चार पहिया से दरवाजे पर आये। भाई बबलू दरवाजे पर मौजूद था । आरोपी गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगे। इसी दौरान पिस्टल से फायर कर दिया। किसी तरह बबलू जान बचाकर घर के अंदर घुस गया। वहीं दूसरे पक्ष से केदार सिंह की पत्नी मंजू सिंह ने बताया कि पति केदार सिंह व पप्पू मिश्रा से आपसी दस हजार रुपये के लेन देन का विवाद था। दस हजार रुपये पप्पू मिश्रा को अदा कर दिया था। ब्याज सहित पप्पू मिश्रा व भाई बब्लू मिश्रा उर्फ प्रदीप मिश्रा व उसका ड्राईवर ब्याज के अतिरिक्त रुपये मांग रहे थे। इसी बात को लेकर सोमवार की शाम पप्पू मिश्रा व भाई बब्लू मिश्रा व धुन्नू और कुछ अज्ञात लोग गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर पप्पू मिश्रा व उसके भाइयो व अन्य अज्ञात लोग उसके साथ हाथापाई करने लगे। जिसे देखकर लड़का वैभव सिंह और उसके दो साथी विवेक सिंह, लखन सिंह बीच बचाव करने आ गये। आरोपी लड़के और उसके दोस्तो के साथ मारपीट करने लगे। पप्पू मिश्रा ने सरिया से वैभव के सिर में जोरदार प्रहार कर दिया जिससे वह लोग घायल हो गए । मोहल्ले के लोगो को आते देख कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फायरिंग करने वाले पक्ष से लखन सिंह, वैभव सिंह और विवेक सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।