आईएमएस-बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चौथा तल पूरा और आधा पांचवां तल मरीजों के लिए आवंटित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रोफ़ेसर ओम शंकर ने 20वें दिन अपना अनशन तोड़ दिया। धर्मगुरुओं की अपील पर उन्होंने प्लान सख्त किया और अब कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है।
हृदय रोग विभाग में 11 मई से अनशन पर बैठे प्रोफेसर ओमशंकर से अब तक कई बार आईएमएस-बीएचयू प्रशासन ने अनशन तोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे।
इस बीच कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के राजनेताओं, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और धर्म गुरुओं ने मुलाकात कर उनका समर्थन किया था। गुरुवार को महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के साथ ही मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी सहित अन्य धर्मों के धर्म गुरुओं की अपील पर उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया।