फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल ने किया। इस दौरान वन विभाग पर जमकर ठीकरा फोड़ा गया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटान जनपद में माफियाओं द्वारा की जा रही है इसकी रोकथाम के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराए जाने की मांग की गई। मोरम खदान अढावल खंड 3 में खनन माफिया द्वारा किसानों की जमीन से जबरन खनन किया जा रहा है तथा किसानों के रोकने पर गुंडागर्दी की जाती है इसके विरोध में 10 जून को बंधवा मोड में महापंचायत किये जाने की बात कही गई। वही दसवा मील के विद्युतीकरण में दो दो बार सर्वे हो गया है परंतु विद्युत लाइन लगाने की प्रक्रिया नहीं चालू की गई विद्युत लाइन शीघ्र बिछाए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर 13 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में ज्ञान सिंह, रामसहाय पटेल, नागेंद्र यादव, सुरेंद्र पटेल, दिनेश शुक्ला, बच्ची लाल, कृष्ण पाल सिंह, जय सिंह यादव, अजीत उत्तम, रामपाल निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।