मतगणना कार्मिको का सीडीओ ने लिया प्रशिक्षण

फतेहपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी.इंदुमती के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक पवन कुमार मीना की उपस्थिति में मतगणना मे लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण नामित मतगणना मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण आज दिन वृहस्पतिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल (प्रेक्षा ग्रह) में मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्मिक संवेदनशीलता एवं पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना प्रक्रिया का भलीभांति अध्ययन कर ले जिसे कि मतगणना सुचारू रूप से संपन्न हो सके। प्रत्येक विधानसभा के मतो की गणना हेतु 1414 टेबल लगाए जायेंगे। मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 03 जून 2024 को अपराह्न 03 बजे प्रेक्षा गृह में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू प्रारंभ होगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना की प्रक्रिया को विस्तार से बताया और मतगणना प्रक्रिया संबंधी प्रपत्र 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग, ग्रीन सील आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं आने वाली समस्याओ के समाधान के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही डाक मत पत्र से मतगणना कैसे की जानी है, मतदाता की घोषणा पत्र 13क के परीक्षण, लिफाफा 13ख, 13ग खोलने की प्रक्रिया, डाक मत पत्र पर पड़ें वोट की मतगणना की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर 114, सुपरवाइजर 114, मतगणना सहायक 114, मतगणना सहायक चतुर्थ श्रेणी 114 कुल 456 मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.