भीषण गर्मी में जेल पर्यवेक्षक ने राजगीरों को पिलाया शीतल शरबत

-जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा चैक में हुआ आयोजन

फतेहपुर। जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा चैक चैराहे पर भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए शीतल शरबत की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में समिति के सचिव व जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने पदाधिकारियो के साथ शरबत का वितरण किया । जिसमे लोगों ने शीतल शरबत पीकर कुछ क्षण गर्मी से छुटकारा पाया। इस अवसर पर समिति के सचिव व जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने कहा कि इस समय नौतपा चल रहा है हर व्यक्ति गर्मी से बेहाल है ऐसे में शीतल शरबत गर्मी से कुछ समय के लिए राहत दिलाता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने समिति द्वारा शीतल शरबत वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से राहगीरों को काफी आराम मिलता है यह कार्यक्रम सामाजिक रूप में बहुत ही उपयोगी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के जयप्रकाश सिद्धराज, विनोद गुप्ता, अरुण जायसवाल एडवोकेट, सुशील फौजी, आशीष मिश्रा, अभिषेक सैनी, राधेश्याम हयारन, अमिताभ शरन, सत्य भगवान, शिवाकांत चैरसिया, पप्पू विश्वकर्मा, मानवी राज युवराज शरण, गोलू साहू, दीपक साहू, अनिल कुमार सहित तमाम समाजसेवी व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.