जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत शाम ढलते ही मिट्टी की खुदाई का कार्य जेसीबी के द्वारा प्रातः तक ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए क्षेत्र में महंगे दामों पर हो रही सप्लाई, क्षेत्र में नहीं बंद हो पा रहा मिट्टी खनन का अवैध कार्य, क्षेत्रीय जिम्मेवार मिट्टी खनन से संबंधित कार्यवाहियों से आ रहे हैं दूर नजर, जिससे क्षेत्रीय मार्ग हो रहे जर्जर और ऊंचे ऊंचे टीले खो रहे हैं अपना अस्तित्व। जहानाबाद क्षेत्र में बीते दिनों प्रशासन चुनाव कार्य में व्यस्त रहा तो वही मिट्टी खनन माफिया अवैध रूप से क्षेत्र में अनेकों प्वाइंटों पर शाम ढलते ही प्रातः कालीन तक रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई कर अनेकों ट्रैक्टर ट्रालियों से क्षेत्र में महंगे दामों पर मिट्टी की सप्लाई करते हुए बिक्री की । उसी तरह अभी भी क्षेत्र में मिट्टी खनन कार्य में प्रशासनिक अमले द्वारा प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका। क्षेत्रीय लोगों का कथन कि प्रशासनिक सांठ गांठ से मिट्टी खनन कर्ता व ठेकेदार धड़ल्ले से 6 से 10 फुट की गहराई में मिट्टी खुदाई का काम करते हुए महंगे दामों पर मिट्टी की बिक्री कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास निर्देश जारी किए थे कि जिस क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य होते पाया जाएगा तो क्षेत्रीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। किंतु जारी हुए मुख्यमंत्री के फरमान का प्रशासनिक अमले पर कोई असर नजर नहीं आ रहा तो मिट्टी खनन कर्ताओं में उसका प्रभाव कहां से होगा। जिससे अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन पर अभी तक क्षेत्र में प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। सोशल मीडिया में मिट्टी खनन से संबंधित 1 जुलाई 2024 की प्रातरू लगभग 9ः30 बजे जेसीबी द्वारा हो रहे मिट्टी खनन की खबर देखी जा रही थी, जिस पर सूत्रों की माने तो तहसील से दोपहर में प्रशासन जहानाबाद क्षेत्र से कापिल रोड अयोध्या नगर समीप हो रहे मिट्टी खनन के पॉइंट पर पहुंचे, किंतु कोई कार्यवाही नजर नहीं आई। खनन से संबंधित दूरसंचार के माध्यम क्षेत्रीय नायब तहसीलदार ने वार्ता के दौरान बताया कि जांच में कौन गया है अभी उन्हे जानकारी नहीं है मतगणना कार्य की तैयारी में व्यस्त हैं सूचना मिली है जल्द ही जांच करते हुए तथ्य तक पहुंच कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।