फतेहपुर। लोकसभा चुनाव में 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 4 जून को होगा। जिसके लिए अलग-अलग प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गुड़ा भाग लगाकर अपनी जीत को सुनिश्चित मान रहे हैं। हम आपको बता दें की फतेहपुर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति तीसरी बार किस्मत अजमा रही है। वह फतेहपुर से लगातार दो बार सांसद रह चुकी है और हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तरीके से आश्वस्त दिख रही है। वही ओपिनियन इक्जिट पोल आने के बाद भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है। तो वही समाजवादी, कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम भी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं और समाजवादी पार्टी कार्यालय में भी बड़ी संख्या में समर्थक उत्साह से लबरेज दिखे और उनका मानना है कि जिस तरीके से फतेहपुर की जनता ने उनका समर्थन किया है भारी अंतराल से उनकी जीत तय है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान भी अपनी जीत तय मान रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल के जो भी परिणाम आए हैं उसमें बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट न मिलने के संकेत दिए गए हैं। बावजूद इसके बसपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है और उनका कहना है परिणाम बसपा के पक्ष में आएगा। इसके साथी अन्य 12 उम्मीदवार भी अपनी जीत मानकर चल रहे हैं। हालांकि 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और रुझान आना शुरू हो जाएंगे जैसे-जैसे समय बीतेगा स्थिति साफ हो जाएगी की फतेहपुर लोकसभा चुनाव 2024 का ताज किसके सर सज रहा है।