फतेहपुर। मंडी समिति में 4 जून को सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं 14 टेबल लगाई गई है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की देखरेख में मतगणना होगी। इस दौरान चप्पे चप्पे पर फोर्स बल तैनात रहेगा। मंडी समिति की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग लगाई गई है। राधा नगर चैराहे से ही किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथी प्रेस मीडिया के लोगों को प्रवेश पास देखने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। वही अभिकर्ताओं और ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को भी प्रवेश पास देखने के बाद एंट्री दी जाएगी। जब तक पूरी मतगणना नहीं हो जाती तब तक कोई भी अभिकर्ता बाहर नहीं निकल पाएगा। मतगणना पूरी होने के बाद ही अभिकर्ताओं को जाने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन अगर बावजूद इसके कोई भी अभिकर्ता बाहर जाता है तो उसे दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही कहीं पर अगर कोई गड़बड़ी होती है तो कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर शिकायत करके संबंधित शिकायत का निराकरण भी किया जाएगा। इसके साथी मीडिया गैलरी बनाई गई है। जहां पर एलईडी लगाई गई है। वहीं पर बैठकर तमाम मीडिया कर्मी कवरेज कर सकेंगे तो वही जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स बल के साथ मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। संभावना जताई जा रही है की जल्द से जल्द मतगणना पूर्ण की जाए हालांकि मतगणना के रुझान सुबह 8ः30 बजे से आना शुरू हो जाएंगे।