विद्युत उपभोक्ता तपती गर्मी में हो रहे परेशान

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद विद्युत उपखंड क्षेत्र में बीते सप्ताह से विद्युत उपभोक्ता वर्तमान समय पड़ रही तेज तपन व भीषण गर्मी से परेशान होने को मजबूर हैं जिनके घरों में लगे हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बनकर रखे रह जाते हैं क्योंकि जहानाबाद विद्युत उपखंड क्षेत्र के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की लचर व्यवस्थाओं के चलते विद्युत आपूर्ति में कई कई घंटे तपन भरी गर्मी मे समस्याओं से उपभोक्ताओं दो चार होना पड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के जारी फरमानों का जहानाबाद में नियुक्त विभागीय अधिकारियों को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा क्योंकि यहां विद्युत सप्लाई में हमेशा अधिकतर फाल्ट व ट्रांसफार्मर से फेस उड़ते रहते हैं या अनेक कारणों से विद्युत तारों में कमियो के आने से आपूर्ति बाधित होती रहती है जब शिकायत पहुंचती है तब कई कई घंटे बाद सुधार होने से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को ऐसी तपन में दिन में भी आग का गोला नजर आ रहा है। इसी क्रम में जहानाबाद थाना मोड़ से बजरिया तक की विद्युत सप्लाई बाधित होने से सैकड़ो उपभोक्ताओं को तपन भरी गर्मी में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ गया, वहीं विद्युत कर्मचारी तपन भरी गर्मी में आपूर्ति बहाल करने हेतु दुरुस्तीकरण में व्यस्त दिखे। मरम्मती करण के दौरान टीजीटू प्रमेन्द्र कुमार, संविदा कर्मियों में गोपी, आरिफ, रईस, श्याम बाबू सहित अन्य रहे। जिन्होंने कई घंटे कड़ी में मशक्कत बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.