सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम ने पहना ताज

फतेहपुर। लोकसभा चुनाव मतगणना के लिए सुबह से ही मंडी समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहा। वही मंडी समिति के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई थी बिना प्रवेश पास के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति, सपा के प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल, बसपा के प्रत्याशी मनीष सचान अपने अभिकर्ताओं के साथ मतगणना टेबल में पहुंचे और फिर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। इस दौरान भाजपा की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल एक दूसरे को हर राउंड में आगे पीछे करते देखे गये। वही अंततः नरेश उत्तम पटेल ने बड़ी बढ़त बना ली। वही बढ़िया समाचार लिखे जाने तक इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम 497887 मत पाकर बढ़त बनाए रहे तो वहीं भाजपा की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति 463853 मत पाकर दूसरे नंबर पर रही हालांकि समाचार लिखे जाने तक जीत की औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी। जबकि तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी मनीष सचान 90656 मत पाकर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.