फतेहपुर। शहर के नउवाबाग शनि मंदिर में शनि जयंती के अवसर पर मंदिर को करीने से सजाया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी अशोक, पंकज ने बताया की तमाम भक्तों के सहयोग से मंदिर में फूलों की लड़ियां, गुब्बारे,शरबत वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया है।जिसमें दूर-दूर से लोगों ने आकर शनि भगवान की जयंती के अवसर पर पूजन अर्चन किया है और इसके बाद भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया है। इस अवसर पर भक्ति संजय सेंगर ने बताया की इस मंदिर में लोगों की बहुत आस्था है। मंदिर में जो भी भक्ति की मनोकामना पूर्ण हो जाती है वह शनिवार के दिन भंडारा का आयोजन यहां पर करते हैं और हर शनिवार यहां पर भक्तों की बड़ी भीड़ भी होती है। वही शनि जयंती के अवसर पर तमाम भक्त अपनी-अपनी आस्था के अनुसार अपना सहयोग करके इस मंदिर में शरबत वितरण और भंडारे का आयोजन करवाया है।