-ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत
फतेहपुर। सरकार की हर घर नल योजना के तहत ठेकादारों ने गांव के सारे मार्ग जे सी बी से खोदवा डाले। जिससे ग्रामीणों को आने जाने मे दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार से मार्ग सही करने को कहा तो ठेकदार ने झूठे मुकदमे मे फसाने की धमकी दी। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल मे की हैं। खागा तहसील के पुरइन ग्राम पंचायत के रहने वाले राम सिंह ने शिकायती पत्र मे बताया कि पिछले एक साल से हर घर नल योजना के तहत गांव मे जल निगम के ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा हैं। पाईप लाइन डालने के लिए गांव के सारे मार्ग जेसीबी से खोद दिए गए हैं। पाईप लाइन डालने के बाद ठेकेदार मार्गाे को बनवा नहीं रहें हैं। गांव के कई मार्ग खोदे हुए पड़े हैं। जिससे लोगों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं। ठेकेदार पुराने मार्गाे को सही न कराने के साथ साथ अन्य मार्गाे को भी खोद रहें हैं ग्रामीणों के विरोध करने पर झूठे मुकदमे मे फसाने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने तत्काल तोड़े गए मार्गाे को सही कराने की मांग की हैं।