फतेहपुर। इन दिनों तरबूज की भरमार है। अलग-अलग चैराहों पर तरबूज खरीदते लोग देखे जा रहे हैं। तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण लोग गर्मी में तरबूज खाना पसंद करते हैं। लिहाजा इस बार तरबूज 15 से 20 किलो मिल रहा है। जिसे लोग खरीद कर तपिश भरी गर्मी में खाकर शरीर में पानी की कमी को दूर कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर तरबूज को लेकर तरह-तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोगों ने केमिकल से पके हुए तरबूजों से दूरी बनाने की भी बात कही। क्योंकि केमिकल से पकाए गए तरबूज शरीर के लिए खतरा बताया गया। इस दौरान कई वीडियो ऐसे भी आए जिसमें यह दर्शाया गया की पूरा तरबूज अगर हरा है तो उसे कतई ना खरीदें। क्योंकि खेत में जब तरबूज पड़ा रहता है तो एक तरफ हल्का सा पीला तरबूज होता है। इसलिए जब भी तरबूज खरीदें तो पूरा अगर तरबूज हरा है तो उसे ना खरीदें। एक स्थान पर जहां पर तरबूज रखा रहता है उस स्थान पर तरबूज का रंग पीला होता है तो ऐसे तरबूज को खरीद कर घर ले जाएं। इसके साथ ही यह भी सावधानी बताई गई कि तरबूज को खरीद कर तुरंत ले जाकर ना खाएं ऐसे तरबूज खाने से पेट में दर्द भी हो सकता है और तबियत बिगड़ सकती है। लिहाजा तरबूज घर ले जाने के बाद 8 से 10 घंटे उसे पानी में रखें और इसकी तासीर ठंडी होने के बाद इसका सेवन करें।