जनपद में जनमानस की जान जोखिम में डालते झोलाछाप डॉक्टर,प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम।
न्यूज़ वाणी(शाहजहांपुर):-जनपद में बिना किसी डिग्री के बने बैठे कथित डॉक्टरो की बाढ़ सी आयी हुई है जो बिना किसी डर के मामूली सर्दी बुखार से लेकर गंभीर मामलों में भी इलाज करते पाए जाते हैं ऐसे झोलाछाप बिना किसी मेडिकल लाइन के तजुर्बे व डिग्री के इन बीमारियों का इलाज कर महज़ चंद पैसों के खातिर बीमार व्यक्ति की जान जोखिम डालते हैं
–गाँव ही नही शहर में भी फैला है ये गोरखधंधा–
न्यूज़ वाणी की टीम ने अपनी जाँच में पाया कि ऐसे फ़र्ज़ी डॉक्टरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्होंने दूर-दराज के गाँवो के साथ साथ ज़िला मुख्यालय से सटे क्षेत्रों के साथ साथ नगर में विभिन्न मोहल्लों में अपनी दुकानें सजा रखी है
–कार्यवाही के नाम पर होती रही है इतिश्री–
जानकारी के अभाव में ऐसे फ़र्ज़ी डॉक्टरों के पास इलाज कराए जाने पर आर्थिक हानि के साथ साथ व्यक्ति की जान का जोखिम बना रहता है
प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध कारोबार पर प्रशासन की ओर से जब भी कोई कार्यवाही की जाती है तो कुछ भ्रष्टाचारी व्यक्तियो के कारण मामले को स्थानीय स्तर पर ही रफा दफा कर दिया जाता है जिसके कारण इन झोलाछाप डाक्टरों के हौसले बुलंद हैं।