वाजपेई पाली क्लीनिक में गोष्ठी का आयोजन

फतेहपुर। शहर के आबूनगर वाजपेई पाली क्लीनिक में डॉक्टर टीएन वाजपई मेमोरियल व्याख्यान में स्वस्थ निद्रा, स्वस्थ शरीर पर पर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा की स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ राष्ट्र की पहचान है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान और उनके लिए आवश्यक उपाय करने की आवश्यकता है। डॉक्टर एके सिंह, डॉक्टर अनुराग वाजपेई ने बताया कि डायबिटीज, सिलीएक एवं ओबेसिटी का इलाज अब संभव हो गया है। वही रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर एके सिंह ने ग्रो समिति के माध्यम से किए जाने वाले कार्यक्रमों में प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य हार्माेन रोग से ग्रसित बच्चों की खोज करके उनको उपयुक्त चिकित्सा उपलब्ध कराना है, जिससे वह समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके और समाज के अन्य वर्गों को जानकारी दे सकें। वही डॉक्टर जेके उमराव ने गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर वाजपेई के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज के सभी वर्गों के मरीजों को समुचित चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। वही गोष्ठी में महेंद्र नाथ बाजपेई, वीरेंद्र पांडे, डॉक्टर युथिका बाजपेई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.