राष्ट्रीय स्वयंसेवक का संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण शिविर का समापन

फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण शिविर के का समापन समरोह सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज वी0 आई0 पी0 रोड में संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य प्रारंभ हुआ तथा आज भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य एवं प्रत्येक जिले में संघ अपनी 6000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से सामाजिक कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक देशव्यापी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन है। हर समाज में देशभक्ति अनुशासित चरित्रवान और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोगों की आवश्यकता रहती है। संघ ऐसे लोगों को तैयार करने का उनको संगठित करने का काम करता है। संघ समाज में एक संगठन ना बनाकर संपूर्ण समाज को ही संगठित करने का प्रयास करता है। संघ के कार्य को बढ़ाने व सुचारू रूप से चलने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के द्वारा 23 मई से 10 जून तक संपन्न होने वाले 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग सामान्य में 21 जिलों से 343 शिक्षार्थी आये। उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक, संत शिरोमणि वैष्णव कुलभूषण श्री श्री 1008 श्री राम नारायण दास त्यागी जी महाराज, महंत द्वारिकापुरी हनुमान मंदिर पक्का तालाब, जिला संघ चालक राम प्रकाश चैहान पूर्व प्रधानाचार्य, मुख्य वक्ता वीरेंद्र जायसवाल, वर्ग कार्यवाह डॉक्टर अनुपम, सह वर्ग कार्यवाह ज्ञानेंद्र, मुख्य शिक्षक मनीष, सह मुख्य शिक्षक प्रवीण, कानपुर प्रांत के प्रांत संघ चालक भवानी भीख, कानपुर प्रांत प्रचारक राम, सह प्रांत प्रचारक मनीष एवं फतेहपुर विभाग के विभाग प्रचारक ऋतुराज एवं वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रदीप, सह वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र सिंह, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख ओंकार अवस्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.