ज्येष्ठ मंगलवार पर राहगीरो को पिलाया शर्बत
फतेहपुर। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को गंगा सेविका/गंगा समग्र की ओर से नई तहसील चैराहा के निकट रीता सिंह तोमर के आवास पर शर्बत वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों राहगीरों को शरबत पिलाया गया और उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत के लिए वृक्षारोपण करने व स्वक्षता रखने का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में गंगा समग्र फतेहपुर के संरक्षक संजय श्रीवास्तव, जिला संयोजक धीरज राठौर, सहसंयोजक देवनारायण मिश्र व वन्दना द्विवेदी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम नारायण, प्रशांत सिंह गौतम, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप सिंह भदोरिया, अरूण सिंह, सुयश गौतम एवं गंगा सेविका रीता सिंह, साधना चैरसिया, गिरिजा देवी, कल्पना सिंह, भारती सिंह, सीमा कक्कड़ एवं भाजपा जिला मंत्री मनोज मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। वहीं शहर के कलक्टरगंज मोहल्ले मे स्थित शिव विराजमान मंदिर मे बुढ़वा मंगल के अवसर पर अमर मिश्रा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। हजारों राहगीरो को सब्जी पूड़ी, मालपुआ और पानी का वितरण किया गया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय अवस्थी, अरुणेश पांडे, सुगंध शुक्ला, पंकज मिश्रा, अतुल अवस्थी, विशिष्ट दीक्षित, रामू, शीतल पांड,े राजेंद्र मिश्रा, सोनू मिश्रा, निक्की चैरसिया, राजू माली आदि मौजूद रहे। साथ ही पटेलनगर, शादीपुर, पथरकटा आदि चैराहे पर भण्डारा व शरबत वितरण किया गया। वहीं बड़े मंगल पर भीषण गर्मी के बीच राहगीरों का गला तर कराए जाने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्टाल लगाया। सभी ने इस कार्य की भूरि-भूरि सराहना की। मंगलवार को सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के जनपदीय सचिव आशीष कुमार की ओर से स्टाल लगाया गया जिसमें आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा शर्बत व पानी पिलाने का काम किय। सभी ने इस कार्य की जमकर सराहना की। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी के बीच सबसे अधिक ठंडा पानी व शर्बत की दरकार रहती है इसलिए संगठन की ओर से इस बार पानी व शर्बत का स्टाल लगाया गया है। उन्होने राहगीरों का आहवान किया कि भीषण गर्मी के बीच सड़क पर निकलते समय एहतियात बरतें। जिससे गर्मी से बचा जा सके। इस मौके पर सौनक गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, श्रवण गुप्ता, रामभवन, हिमांशु पांडेय भी मौजूद रहे।